सपा और हिज़ाब के मुताबिक़ नहीं, भारत के संविधान से चलेंगे स्कूल: साक्षी महाराज

सपा और हिज़ाब के मुताबिक़ नहीं, भारत के संविधान से चलेंगे स्कूल: साक्षी महाराज

सपा और हिज़ाब के मुताबिक़ नहीं, भारत के संविधान से चलेंगे स्कूल: साक्षी महाराज

रायबरेली, 12 फ़रवरी। कनार्टक से शुरू हुआ हिज़ाब अब यूपी की राजनीति का भी अहम हिस्सा बन गया है। शनिवार को भाजपा उम्मीदवार के प्रचार के लिए पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि स्कूल भारत के संविधान से चलेंगे और सपा और हिज़ाब के मुताबिक नहीं। साक्षी महाराज मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।

कर्नाटक सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि सभी प्रदेशों को कर्नाटक सरकार की तरह फैसला लेना चाहिए। साक्षी महाराज ने कहा कि स्कूल भारत के संविधान के हिसाब से चलेंगे सपा और हिजाब के हिसाब से नहीं। इस विवाद को साजिश बताते हुए कहा कि कम से कम स्कूल को हिन्दू-मुसलमान से बचाना चाहिए

ऊंचाहार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्या के समर्थन में कैंपेन करने पहुंचे साक्षी महाराज ने आगे कहा कि सपा के पास अनर्गल बातें करने के अलावा कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि हर एक स्कूल का अपना एक ड्रेस कोड होता है। आप पुलिस को देखिए उसका अपना ड्रेस कोड है। उन्होंने कहा स्कूल को कम से कम हिंदू-मुसलमान करने से बचाना चाहिए।

वहीं मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने सपा प्रमुख के 400 सीट जीतने वाले बयान पर कहा कि 400 की जगह वो 500 भी लेकर आ जाएं कही और से तो बना नहीं लेंगे। मुझे लगता है सपा की जमानत नहीं बचेगी। साक्षी महाराज ने उत्तराखंड के सीएम को मर्द बताया और कहा कि उनके द्वारा बनाया गया यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट सभी के लिए नज़ीर है। उन्होंने इसका समर्थन किया।