एटा : मार्ग दुर्घटना में मैनपुरी के युवकों की मौत, 2.54 लाख बरामद
एटा : मार्ग दुर्घटना में मैनपुरी के युवकों की मौत, 2.54 लाख बरामद
एटा, 16 फरवरी । जनपद मुख्यालय के सकीट थाना क्षेत्र में बीतीरात रात ट्रैक्टर ने मैनपुरी जिला के बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। तलाशी के दौरान पुलिस को युवकों के पास से मिले 2.54 लाख रुपये। पुलिस ने बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
मैनपुरी के किशनी थानान्तर्गत ग्राम शमशेरपुर निवासी राममिलन का 25 वर्षीय पुत्र विमल कुमार कोतवाली नगर एटा के रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने बीयर के ठेका पर सेल्समैन था। मंगलवार को किशनी क्षेत्र के ग्राम कुरसेड़ा निवासी महेश चन्द्र का 23 वर्षीय पुत्र शिवम भी विमल के साथ ठेका पर आया था। मंगलवार की रात करीब 09 बजे विमल ठेका से रुपये लेकर शिवम के साथ बाइक पर सवार होकर किशनी की ओर जा रहा था। जैसे ही मोटरसाईकिल सकीट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत औंछा-सकीट मार्ग स्थित ग्राम करमचन्दपुर गांव के पास पहुंची कि तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी।
घायलों की पहचान के लिए जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 02 लाख 54 हजार रुपए बरामद हुए। बरामद हुए रुपयों की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। हादसे की सूचना पर सकीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।