नालों से निकलने वाली गंदगी गंगा को न करे दूषित, नहीं तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
नालों से निकलने वाली गंदगी गंगा को न करे दूषित, नहीं तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह रविवार को महाकुंभ के दृष्टिगत एशिया के सबसे बड़े सीसामऊ नाले का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान नाले का सीवेज गंगा में जाता देख उन्होंने नगर निगम और जल निगम अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द साफ करवाइए।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले ग्वालटोली स्थित पंपिंग का निरीक्षण किया। यहां नाले से निकलने वाला सीवेज गंगा की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे देख वह नाराज हो गए और उन्होंने नगर निगम प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा और पवित्र आयोजन हो रहा है। लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। यह उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है। गंगा स्नान के दौरान सीवेज का पानी गंगा में बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए और अगर पानी जा भी जा रहा तो वह पंपिंग स्टेशन से पूरी तरह से ट्रीट होकर ही गंगा में जाये। जिसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। यदि इसके बाद भी कोई ब्रेक डाउन हो तो उसका दूसरा विकल्प होना चाहिए। बिजली नहीं थी, जनरेटर खराब था। इस तरह की बहानेबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम और जल निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।