महाकुंभ का पलट प्रवाह,पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर,गलियों में भ्रमण

महाकुंभ का पलट प्रवाह,पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर,गलियों में भ्रमण

महाकुंभ का पलट प्रवाह,पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर,गलियों में भ्रमण

—सुगम यातायात के लिए गलियों के अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश,भीड़ नियंत्रण में पुलिस का सहयोगात्मक व्यवहार पर जोर

वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के काशी पलट प्रवाह को देख पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल रविवार शाम अफसरों के साथ सड़क पर उतर आए। शहर क्षेत्र के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के आसपास की प्रमुख गलियों में पैदल चलकर पुलिस कमिश्नर ने सुगम यातायात के लिए अफसरों को दिशा— निर्देश दिया।

पुलिस कमिश्नर ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दशाश्वमेध घाट से लहुराबीर तक पैदल गश्त कर गलियों में हो रही भीड़ को देख अतिक्रमण हटाने पर खासा जोर दिया। सीपी ने कहा कि गलियों में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने के साथ दो पहिया वाहनों की पार्किंग भी न होने दे। मंदिर क्षेत्र के सड़कों के किनारे फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का निर्माण, सुगम यातायात में बाधक अतिक्रमण व बेतरतीब वाहनों की पार्किग न होने पाए। पुलिस कमिश्नर ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण के लिए समुचित प्रबन्ध, पर्यटकों के प्रति हो पुलिस का सहयोगात्मक व्यवहार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ एस0 चनप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी गौरव वंशवाल ,अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।