महाकुम्भ क्षेत्र में पूरे माघ मास नि:शुल्क श्रद्धालुओं की सेवा करेगा पीपीएम अस्पताल : प्रखर महाराज
महाकुम्भ क्षेत्र में पूरे माघ मास नि:शुल्क श्रद्धालुओं की सेवा करेगा पीपीएम अस्पताल : प्रखर महाराज
महाकुम्भनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ मेला के ऐसे पावन अवसर पर श्री प्रखर परोपकार मिशन श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए मेला क्षेत्र के सेक्टर—19 में झूसी मेला कोतवाली के सामने गंगोली शिवाला मार्ग पर स्थापित पीपीएम अस्पताल एवं अपना शिविर स्थापित करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को ट्रस्ट के संस्थापक अनन्तश्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज ने दी।
उन्होंने बताया कि पीपीएम अस्पताल एवं शिविर 14 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगा। इस शिविर का उद्घाटन 11 जनवरी को अपराह्न 2 बजे उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परम पूज्य अनन्तश्री विभूषित कार्ष्णि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सहित अनेकों सन्त—महारूषों मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सर्वविदित है कि पीपीएम हॉस्पिटल विगत अनेकों कुम्भ मेलों में श्रद्धालुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता आ रहा है। उसी के अनुरूप 50 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त इस अस्पताल की स्थापना की गई है। जिसमें विशेषज्ञ, कुशल नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे सेवा प्रदान करेंगे, इसके साथ ही नि:शुल्क दवाई भी तीन दिन की देंगे। अस्पताल शिविर में आपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्सरे, कम्पलीट पैथोलॉजी एवं आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रयागराज के विगत कुम्भ मेला में लगभग एक लाख तीर्थयात्री पीपीएम अस्पताल शिविर से उपकृत हुए हैं।
पीपीएम अस्पताल एवं शिविर की संयोजक व श्री प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट की संयुक्त सचिव मॉं चिदानन्दमयी ने बताया कि हास्पिटल के अतिरिक्त शिविर के अन्य कार्यक्रमों में 14 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक काशी के प्रकाण्ड विद्वान पूज्य दिव्य स्वरूप ब्रम्हचारी जी महाराज प्रो.डॉ.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विद्यालय वाराणसी के श्रीमुख से माघ माहात्म्य की पावन कथा, पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक प्रतिदिन संत सम्मेलन एवं विद्वत गोष्ठी एवं अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन पूज्य गुरुदेव स्वामी प्रखर महाराज श्री राम कथा सुनाएगे।
इस अवसर पर स्वामी पूर्णानन्द पुरी महाराज, सुषमा अग्रवाल, कनिष्क मेहता, श्रवण अग्रवाल,अनिल गर्ग,गौरीशंकर भारद्वाज, आचार्य गौरव शास्त्री एवं दिनेश मिश्र उपस्थित रहे।