भक्तों ने गौ माता को खिलाया केला व गुड़, गौ पालकों को भी दिया गया पुरस्कार

लखनपुरी में श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मनाई गोपाष्टमी

भक्तों ने गौ माता को खिलाया केला व गुड़, गौ पालकों को भी दिया गया पुरस्कार

लखनऊ, 12 नवम्बर । गौ माता की पूजा कर भक्तों ने मनाई गोपाष्टमी। इस अवसर पर गायों की साज-सज्जा की प्रतियोगिता हुई। साज-सज्जा के लिए गौ पालकों को धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। गायों के गोबर और गौमूत्र की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। इस्कॉन मंदिर व अवध गौशाला में गौ पूजन समारोह हुए। काफी संख्या में भक्तों ने पूजन समारोह में भाग लिया। समारोह में बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

गौ माता की भक्तों ने की परिक्रमा

गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन मंदिर में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास प्रभुजी ने गौ माता की आरती करके की। उसके बाद हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ। समारोह में शामिल भक्तोें ने गौ माता की पूजा कर परिक्रमा की। गौ माता को अपने हाथों से केला, गुड़ अन्य चीजें खिलाई । गौ माता की चरणों की सेवा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया की कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है । उस दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गोपालन की सेवा प्रारंभ की। इसके पूर्व वे केवल बछड़ों की देखभाल करते थे।


कथा में उन्होंने बताया कि भगवान ने कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से सप्तमी तक गाय, गोप और गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था। उसी समय से कार्तिक मास की अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा। अंत में उन्होंने सभी भक्तों से कहा कि हम सभी लोगों को गौ माता की अधिक से अधिक सेवा करनी चाहिए । जिससे भगवान अति प्रसन्न होते हैं। सत्संग के बाद भक्तों ने भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।

गायों की हुई साज-सज्जा प्रतियोगिता

उधर, चौक, बाग महा नारायण स्थित श्री अवध गौशाला में चल रहे दो दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव में दूसरे दिन शुक्रवार को गौ पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। समारोह में हुई गायों की साज सज्जा प्रतियोगिता में श्री अवध गौशाला समिति के अनुराग मिश्रा, संदीप अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार रस्तोगी व संजय रस्तोगी ने संयुक्त रूप से गोपालकों को धनराशि देकर पुरस्कृत किया। गौ पालकों में राहुल शुक्ला की गाय श्यामा को 11,000 रुपये का प्रथम पुरुस्कार, गोपाल साहू की गाय सोना को द्वितीय पुरुस्कार एवं गुड्डू यादव की गाय सुनहरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

समारोह में शामिल मुख्य अतिथि न्याय एवं विधि मंत्री ब्रजेश पाठक एवं कुसुम राय ने गौसेवकों राम अग्रवाल, विष्णु गुप्ता (राधेलाल), पं. सुरेंद्र शुक्ला, पं. ओम दीक्षित, सनी साहू, मधु तायल, अमित गुप्ता, सुदर्शन सोमेश, दमन पंजाबी, रचित अग्रवाल, पं. विष्णू अवस्थी, पं. ओम शुक्ला, पं. अविराज मिश्रा, पं. संस्कार मिश्रा, शिवम गुप्ता का सम्मान किया। समाचार पत्र विक्रेता एसोसिएशन, चौक के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने भी गौ पालकों का सम्मान किया। भारत विकास परिषद, महिला शाखा की कंचन अग्रवाल एवं लक्षिका ग्रुप की ऊषा अग्रवाल एवं विनीता मिश्रा ने गौशाले में निरंतर भजन व सेवा करने वाली महिलाओं को साड़ियां व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मथुरा से आये कलाकारों ने बरसाने की प्रसिद्ध फूलों की होली खेली। लखनऊ की प्राचीन कला ख्याल बाजी का प्रस्तुतिकरण फुर्रे गुरू ने किया। जिसका श्रोताओं ने खूब मजा लिया। समाजसेवी डॉ. उमंग खन्ना ने गायों की उपयोगिता व गोबर तथा गौमूत्र से निर्मित उत्पादों की उपयोगिता बताई।