उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, अड़ी पर चाय की चुस्की ली और पान भी खाया

अगले आम चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी: केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, अड़ी पर चाय की चुस्की ली और पान भी खाया

वाराणसी,10 अगस्त । दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने पर मन को बहुत ही शांति मिलती है। बाबा विश्वनाथ का धाम लम्बी प्रतीक्षा के बाद उनकी कृपा से बन कर तैयार हुआ है। आज इस धाम के चलते पूरे देश में काशी की चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के भव्य धाम को देखकर गदगद हो हैं और आनंदित होकर यहां से जा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ की कृपा से प्रदेश और केंद्र सरकार काशी के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन टूटने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि वह (नीतिश कुमार) जिस रास्ते पर चले हैं, वह कोई रास्ता नहीं है। उनके आगे कुआं और पीछे खाई है। उप मुख्यमंत्री ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से देश में अगले आम चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के भाजपा भगाओ नारे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें भगा दिया है, वह प्रदेश में विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं तो करें।

नदेसर अड़ी पर केशव प्रसाद मौर्य ने चाय की चुस्की ली

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी दौरे के अन्तिम दिन बुधवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सर्किट हाउस जाते समय नदेसर मिंट हाउस स्थित चाय की अड़ी पर रूके। अपने सहज व सरल स्वभाव के अनुरूप केशव मौर्य ने वहां मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत के बीच चाय विक्रेता दिनेश पॉल के हाथ से कुल्हड वाली चाय लेकर उत्साह के साथ चुस्की ली। पान विक्रेता राम सिंह चौहान से पान की बीडा लेकर पूरे बनारसी अंदाज में जमाया। इस दौरान दुकान पर मौजूद लोगों ने उपमुख्यमंत्री संग सेल्फी भी ली। यहां भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व महापौर कौशलेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अशोक तिवारी, आरपी सिंह कुशवाहा आदि भी मौजूद रहें।

चौखंडी पहुंचकर अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री अड़ी से आराजी लाइन के चौखंडी गांव पहुंचे। यहां अमृत सरोवर का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया की 15 अगस्त के पूर्व अधिक से अधिक अमृत सरोवर को तैयार कर लिया जाए। यहां से केशव प्रसाद मौर्य सेवापुरी के ठठरा गांव में निरीक्षण के लिए रवाना हो गये।