उप्र : पूर्वा हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, 14 तक बारिश की संभावना कम
उप्र : पूर्वा हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, 14 तक बारिश की संभावना कम
लखनऊ, 10 अगस्त । कुछ जगहों को छोड़कर उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त तक बारिश की संभावना बहुत ही कम बन रही है। अधिकांश जगहों पर आसमान साफ रहेगा। इससे किसानों की कठिनाइयां बढ़ जाएंगी, लेकिन इससे बहुत चिंतित होने के जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बाद झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।
मंगलवार से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज पूर्वा हवा के कारण आसमान से बादल गायब है। वह अभी बुधवार व गुरुवार को भी बने रहने की संभावना है। पश्चिमी यूपी की भी यही स्थिति है। इससे पहले से ही सूखे की मार झेल रहे किसानों की परेशानियां बढ़ गयी हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र के आंचलिक निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी आने वाले चार दिनों तक कुछ जिलों में ही अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। इसमें ललितपुर, झांसी, फतेहपुर, जौनपुर सहित 17 जिले हैं, जहां 11 अगस्त की शाम व 12 अगस्त को अधिकांश जगहों पर बारिश होगी। इसके अलावा जिलों में खंड वर्षा तो हो सकती है, लेकिन झमाझम व पूरे जिले में बारिश की संभावना नहीं दिखती। इसके बाद आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है।