मदर्स डे पर बेटियों ने देखी "द केरल स्टोरी"
भाजपा नेता डॉ कीर्तिका अग्रवाल की ओर से की गई पहल
प्रयागराज, 14 मई । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं वात्सल्य हॉस्पिटल की निदेशक डॉ कीर्तिका अग्रवाल की ओर से मदर्स डे के मौके पर आज बेटियों को सिनेमाघर में “द केरल स्टोरी” फिल्म दिखाई गई। उन्होंने कहा कि इन बेटियों को यह मूवी दिखाने का उद्देश्य यही रहा कि हमारी बेटियों को कोई बहला फुसलाकर उन्हें ब्लैकमेल न कर सके और हमारी बेटियां अपने परिवार और राष्ट्र की जिम्मेदार बनें।
रविवार को उन्होंने एक साथ 150 बेटियों के लिए सिनेमा हॉल बुक करा दिया और उनके साथ बैठकर पूरी फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मां-बाप इसे देखें और अपनी बेटियों को बचपन से ही सही संस्कार दें। सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने के तमाम कल्याणकारी योजनाएं भी चला रही हैं।
फिल्म देखने के बाद डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने सभी बेटियों को प्रेरित किया। उन्होंने बेटियों को संकल्प दिलाया कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगी, कोई कितना भी लालच दे, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाए, रुपये पैसे देने की बात कहे उससे डरेंगे नहीं और उससे दूर रहेंगी। साथ ही बेटियों ने संकल्प लिया कि यदि उसे कोई जबरन दबाव बनाता है तो वह डरने के बजाय अपने मां-बाप से बताएंगी। सभी ने डॉ कीर्तिका अग्रवाल को धन्यवाद भी दिया। फिल्म देखकर निकली बेटियों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए भी लगाए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने हमें अपनी संस्कृति पर और भरोसा बढ़ा दिया।