पीसीएस 2023 की प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न
पीसीएस 2023 की प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न
प्रयागराज, 14 मई । प्रदेश भर के 51 जिलों में पीसीएस 2023 के 173 पदों के लिए रविवार को 1241 केंद्रों पर प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक हुई।
उक्त परीक्षा के लिए 5,67,656 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें भारतीय इतिहास, भूगोल और अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझा दिया। पहला पेपर सामान्य अध्ययन (जीएस) का और दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन (सीएसएटी) का था। प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय दिया गया था।
आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र काफी पहले जारी कर दिए थे, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने समय रहते प्रवेश पत्र डाउनलोड ही नहीं किए जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों को केवल काली बॉल पेन का ही इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। नकल विहीन परीक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। अधिकारी भी निरंतर भ्रमण कर जायजा लेते रहे।