मुख्यमंत्री योगी ने कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, बटुक भैरव का किया पूजन
मुख्यमंत्री योगी ने कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, बटुक भैरव का किया पूजन
गोरखपुर, 04 अक्टूबर । शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर मंगलवार सुबह 08 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे। इनके साथ बटुक का भी पूजन किया और उन्हें खिलाया।
मुख्यमंत्री योगी ने नवमी तिथि पर मां दुर्गा के नवम स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की आराधना की। फिर सुबह आठ बजे कन्या पूजन की शुरुआत हुई। योगी ने इसके बाद परंपरा के अनुसार मां दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे। उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगाया और विधि-विधान से पूजन किया। तदुपरांत उन्होंने पूरी श्रद्धा से कुंवारी कन्याओं और बटुक को भोजन कराया। दक्षिणा एवं उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लिया। गोरक्षपीठ की ओर से कुंवारी कन्याओं और बटुक भैरव को दक्षिणा भी दी गई।