मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात
लखनऊ, 30 जुलाई । लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गम्भीरता के साथ सुना। इस दौरान ब्रजेश पाठक अपने विधानसभा के बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ रहे और केशव प्रसाद अपने आवास पर मौजूद थे।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण में उनके विचारों को सुना।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा अमरनाथ व काशी विश्वनाथ में पर्यटकों की बढ़ती संख्या, एक दिन में उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड, देशभर में नवनिर्मित अमृत सरोवरों के माध्यम से संरक्षण व संवर्धन सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को साझा किया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज खुशी विहार, कनोसी, मानक नगर में बूथ संख्या 70 पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे लोकप्रिय 130 करोड़ देशवासियों के हृदय से अभिसिंचित मन की बात कार्यक्रम जुड़ा गया। प्रधानमंत्री के ओजस्वी एवं जीवन के हर पथ को प्रकाशित करने वाले प्रेरणादाई वक्तव्यों को कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
मन की बात सुनने वाले मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री दानिश आजाद पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा समेत अन्य नेता शामिल रहे।