कार्ड धारकों को मार्च तक मिलेगा निःशुल्क राशन व अन्य सामग्री
कार्ड धारकों को मार्च तक मिलेगा निःशुल्क राशन व अन्य सामग्री
प्रयागराज, 01 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता को राशन के साथ-साथ अन्य सौगात दी है। प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार ने जनपद में 09 दिसम्बर से खाद्यान्न के साथ-साथ एक लीटर तेल, एक किलो चना एवं एक किलो नमक निःशुल्क देने का निर्णय लिया है। जो मार्च तक लागू रहेगा।
उक्त जानकारी बुधवार को प्रखण्ड चार के खाद्य पूर्ति निरीक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत किसी को कोई पैसा नहीं देना है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण होता रहा है, जबकि गृहस्थी कार्ड धारकों को कुछ पैसे देने होते थे। लेकिन अब दोनों कार्ड धारकों को निःशुल्क मिलेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 88,108 अंत्योदय कार्डधारक हैं, जिसमें प्रखंड चार में कुल 453 अंत्योदय कार्डधारक हैं।
किसी कार्डधारक का अंगूठा न स्वीकार होने पर लोग इस सुविधा से वंचित भी हो रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि यह कभी-कभार नेटवर्क की फाल्ट होती है। लेकिन इसमें अगर आपका अंगूठा नहीं लगा तो घर के किसी अन्य सदस्य का भी अंगूठा लगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंगूठा न लगने की स्थिति में राशन एवं अन्य सामान सरकार के पास ही रहता है, कोटेदार के पास नहीं। उसे अगले माह समायोजित कर लिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति एक वर्ष तक कोई राशन आदि नहीं लेता है तो उसका कार्ड निरस्त कर दिया जाता है।
अभिषेक तिवारी ने बताया कि तेल, चना एवं नमक सभी पैकेट में उपलब्ध है। इसमें घटतौली की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी कोटे का दुकानदार इसमें हीला-हवाली करता है, संज्ञान में आने पर उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।