महिला सुरक्षा 1090 गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास : प्रेम प्रकाश ( अपर पुलिस महानिदेशक )
महिला सुरक्षा 1090 के प्रचार-प्रसार में शुभंकर का फ्लैग ऑफ
प्रयागराज, 01 दिसम्बर । पुलिस लाइन, प्रयागराज में बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने महिला सुरक्षा-वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार कराये गये शुभंकर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार के तहत रवाना किया। कहा कि ‘चलो गांव की ओर’ विचार के साथ ये प्रचार-प्रसार गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज 3.0 अभियान में महिला सुरक्षा-वीमेन पावर लाइन-1090 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 1090 मुख्यालय द्वारा श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उप्र, लखनऊ के निर्देशन में जन जागरूकता सम्बन्धी विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत वीमेन पावर लाइन 1090 के शुभंकर के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार-प्रसार किया जाना सम्मिलित है, जो जोनवार जनपदों में जाकर यह कार्य सम्पादित करेंगे।
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इसका प्रारम्भ आज से प्रयागराज व कानपुर जोन में एक साथ किया जा रहा है। इसके लिए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उप्र लखनऊ द्वारा दो अलग-अलग टीमें 10 दिवस हेतु प्रयागराज व कानपुर जोन भेजी गयी हैं। इस अवसर पर राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र तथा सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। वीरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक-स्टॉफ आफीसर व टीम तथा प्रयागराज के अधिकारी, कर्मचारीगण, महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों, आम जनमानस ने प्रतिभाग किया।