पतंजलि ऋषिकुल में हुआ बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट
पतंजलि ऋषिकुल में हुआ बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट
प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। पतंजलि ऋषिकुल फिट इंडिया विजन के तहत बच्चों में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के लिए 30 अप्रैल से 22 मई तक बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट किया गया। जिसमें लगभग 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने मंगलवार को बताया कि बास्केटबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 9 टीम एवं बालिका वर्ग में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। जबकि वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 6 टीम एवं बालिका वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। इन सभी टीमों का अलग-अलग स्तर पर मुक़ाबला हुआ और चयनित टीमें क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फाइनल तक पहुंची। जिनमें से बास्केटबॉल बालक वर्ग में नैवरिक टीम एवं लेकर्स टीम तथा बालिका वर्ग में लेकर्स टीम एवं नकेट्स टीम अनंतिम रूप से फाइनल के लिए चयनित हुई।
इसी तरह वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बालक वर्ग में हैमर टीम एवं नाइट राइडर्स टीम तथा बालिका वर्ग में परफेक्शनिस्ट टीम एवं ब्लॉकर्स टीम अंतिम रूप से फाइनल के लिए चयनित हुई। 22 मई को दोनों ही खेलों का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बास्केटबाल बालक वर्ग में ‘नैवरिक’ टीम विजेता एवं ‘लेकर्स’ टीम उपविजेता रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वैभव सिंह रहे। इसी तरह बालिका में ‘नैवरिक’ टीम विजेता एवं ‘नकेट्स’ टीम उपविजेता रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट स्वाति सिंह रहीं।
वॉलीबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल में बालक वर्ग में विजेता टीम ‘हैमर’ एवं ‘नाइटराइडर्स’ उपविजेता रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बारहवीं कक्षा के अभ्युदय सिंह रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में ‘परफेक्शनिस्ट’ टीम विजेता एवं ‘ब्लॉकर्स उपविजेता रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट काव्या गुप्ता रहीं।
समापन समारोह में विद्यालय की निदेशिका रेखा वैद, सचिव यशोवर्धन गुप्ता एवं प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी, पदक एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लीग टूर्नामेंट का आयोजन बच्चों में खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देता है एवं अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना हम सभी की जिम्मेदारी है। अतः पतंजलि ऋषिकुल खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों में खेल भावना, जीवन मूल्य एवं उनके स्वास्थ्य के लिए हमेशा अग्रसर रहता है।