22 साल की उम्र में बाबू गेनू  का बलिदान अतुलनीय  : डॉ राजीव कुमार

22 साल की उम्र में बाबू गेनू  का बलिदान अतुलनीय  : डॉ राजीव कुमार

22 साल की उम्र में बाबू गेनू  का बलिदान अतुलनीय  : डॉ राजीव कुमार

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने किया संबोधितमुरादाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण स्वावलंबी भारत के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू गेनू के बलिदान दिवस पर दिल्ली रोड स्थित काका टायर्स पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने कहा की मात्र 22 साल की उम्र में बाबू गेनू का बलिदान अतुल्य है। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक कपिल नारंग नाम बलिदानी बाबू गेनू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह स्वदेशी आंदोलन में एक विदेशी कपड़ों से भरे ट्रक को रोकने के लिए बाबू गेनू ट्रक के सामने लेट कर बलिदान हो गए।क्षेत्र विचार विभाग प्रमुख कुलदीप सिंह ने स्वावलंबी भारत अभियान की कार्यप्रणाली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नौकरी ही रोजगार है, इस मानसिकता को बदलना होगा।विभाग महिला प्रमुख अंजू त्रिपाठी ने परिवारों में स्वदेशी के महत्व पर बल दिया। जिला संयोजक सीए हिमांशु मेहरा एवं प्रांत से विचार विभाग प्रमुख डॉ एके अग्रवाल ने भी स्वदेशी पर अपने विचार रखें।