उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर होगा भाजपा का 2024 में क़ब्ज़ा : केशव प्रसाद मौर्य
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नोएडा पहुंचे उपमुख्यमंत्री
नोएडा, 08 सितम्बर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर एक्स्पो सेंटर पूरे कार्यक्रम और व्यवस्थों की समीक्षा की
। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नोएडा में भाजपा ही भाजपा का परचम लह रहा है। नोएडा जो आज देश का शो-विंडो है उसकी आवाज़ देश और दुनिया तक सुनायी देती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की सरकार हर मोर्चे पर आगे है और गाँव, नागर, उत्तर प्रदेश या कोई प्रदेश हो हर जगह सिर्फ़ नरेंद्र मोदी जी की गूंज है। मोदी जी की लोकप्रियता को देखते राहुल हो या अखिलेश हो सब फैल हैं और ये सिर्फ़ सत्ता के लिए कार्य करते है और साथ ही देश का मनोरंजन करते हैं। आगामी 2024 में हम फिर 80 सीट दे कर भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएँगे और मोदी जी फिर से प्रधान सेवक के रूप में देखेंगे।
उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी होने जा रही है। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने शासनकाल में गुंडों को संरक्षण देते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने उप मुख्य मंत्री का स्वागत कर उनकी कार्यशाली के बारे में सभी को बताया। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सेनी, गन्ना संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर, ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता और विजय भाट्टी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, नोएडा प्रभारी बसंत त्यागी, और पूरे नोएडा और ग्रेटर नॉएडा के ज़िला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।