अतीक-अशरफ हत्याकांड : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भेजा नोटिस

अतीक-अशरफ हत्याकांड : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भेजा नोटिस

अतीक-अशरफ हत्याकांड : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भेजा नोटिस

लखनऊ, 18 अप्रैल । प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर चार सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक, आयोग ने कई बिन्दुओं पर यूपी पुलिस से जवाब मांगे हैं। इनमें प्रमुख रूप से घटना वाली जगह का पूरा विवरण। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी की वीडियो कैसेट। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की टाइप की गई रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जख्मों का विवरण भी पेश करने के लिए कहा गया है। इस नोटिस में हत्याकांड का संपूर्ण विवरण मांगा है। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी उनके घरवालों को दी गई या नहीं इस बात की भी जानकारी मांगी गई है।