इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज दुर्घटना में बचे, पुलिस की जिप्सी पलटी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज दुर्घटना में बचे, पुलिस की जिप्सी पलटी
प्रयागराज, 22 जनवरी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राम मनोहर मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार की सुबह वाराणसी जा रहे थे। उनकी सुरक्षा में चल रही जिप्सी को एक कार ने टक्कर मार दी और जिप्सी पलट कर गड्ढे में चली गई। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सराय इनायत थाना के सरांय चाचक गांव के पास इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राम मनोहर मिश्रा की कार के आगे चल रही पुलिस की जिप्सी को ओवरटेक करने के दौरान एक कार ने टक्कर मार दी। जिप्सी गड्ढे में पलट गई और पीछे चल रही जज की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जज बच गए। लेकिन जिप्सी में महिला सिपाही सुनीता यादव, जिप्सी चालक रामनेवास सिंह व गनर वीरेंद्र घायल हो गए। जिन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जज ने वाराणसी जाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया, वह वापस अपने आवास लौट गए। वहीं पुलिस की जिप्सी में टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक विनीत सिंह को हिरासत में लिया गया है।