नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर हो कार्रवाईः डीजीपी
नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर हो कार्रवाईः डीजीपी
लखनऊ, 30 दिसम्बर । नए साल के आगमन को लेकर 31 दिसम्बर की रात होने वाले जश्न और आगामी त्योहार को लेकर शुक्रवार को प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग की। इसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी, पुलिस कमिश्रर और जोन के एडीजी रैंक के अधिकारी उपस्थित रहें।
डीजीपी ने कहा कि नए साल के मद्देनजर जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। शराब व नशीला पदार्थ का सेवन कर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे। इस बात का ख्याल रखें कि कही भी किसी भी जिलें में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने ना आए। शराब और नशीला पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये। तीन माह से वांछित चल रहे अपराधियों के धरकपकड़ की जाए।
डीजीपी ने यातायात को लेकर कहा कि जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। जगह-जगह चेकिंग की जाए और शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रमुख सचिव (गृह) ने कहा कि नए वर्ष पर पुलिस प्रबंध का व्यापक इंतजाम रखा जाए। जरुरत पड़ने पर सिविल डिफेंस का भी सहयोग लें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि नववर्ष पर रिसार्ट, डैम, जलाशय आदि स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। पक्के घाटों पर गोताखोरों का भी सहयोग लिया जाए। स्टंटबाजी के स्थानों को चिन्हित करते हुए स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें।