प्रधानमंत्री की मां को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, गंगा में दीपदान
प्रधानमंत्री की मां को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, गंगा में दीपदान
वाराणसी, 30 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर धर्म नगरी काशी भी शोकाकुल है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर काशीवासियों ने प्रधानमंत्री की मां को श्रद्धांजलि दी और गंगा में दीपदान भी किया।
दशाश्वमेधघाट पर गंगा सेवा निधि की विश्व प्रसिद्ध सायंकालीन गंगा आरती में हीराबा को दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। घाट पर उनका हीराबा का कट आऊट लगाकर, दीयों से नमन लिख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन भी रखा।
इसके पहले गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने गंगा पूजन कर गंगा में दीपदान कर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी और उनके लिए मोक्ष की कामना की। इसी क्रम में अस्सीघाट पर भी गंगा आरती में हीराबा को अर्चकों ने श्रद्धांजलि दी। उसके पहले दीपदान भी किया गया ।
इसी क्रम में वाराणसी महिला व्यापार मंडल ने मैदागिन चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजिल अर्पित की व दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजिल सभा में अध्यक्ष सुनीता सोनी , सयुक्त महामंत्री सुमन सिंह, कोषाध्यक्ष डोली चक्रवाती, सुनीता सिंह, रीता सिंह, पूजा अग्रहरि आदि उपस्थित रही।