माफिया ब्रदर्स ही नहीं परिवार पर भी 97 संगीन धाराएं

मुख्तार अंसारी पर हत्या के आठ मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज

माफिया ब्रदर्स ही नहीं परिवार पर भी 97 संगीन धाराएं

लखनऊ, 29 अप्रैल । माफिया अंसारी ब्रदर्स मुख्तार-अफजाल और उसके परिवार पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। माफिया मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अफजाल अंसारी पर 7, मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी पर 3, मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी पर 11, मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर 8, उमर अंसारी पर 6 और अब्बास की पत्नी निखत बानो पर एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है।


मुख्तार की पत्नी और बेटा उमर चल रहे फरार

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अंसारी परिवार में मुख्तार, उसका बेटा अब्बास अंसारी, अब्बास की पत्नी निखत बानो जेल की सलाखों के पीछे हैं। जबकि मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी और बेटा उमर अंसारी फरार चल रहे हैं।

वहीं गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को अफजल अंसारी को 15 साल पुराने गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद अफजल को गाजीपुर जेल भेज दिया गया।