डिप्टी कमिश्नर पद पर चयनित प्राजक्ता त्रिपाठी का हुआ सम्मान
डिप्टी कमिश्नर पद पर चयनित प्राजक्ता त्रिपाठी का हुआ सम्मान
प्रयागराज, 29 अप्रैल । यूपीपीएससी की परीक्षा में पूरे प्रदेश में आंठवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाने वाली पूर्व छात्रा प्राजक्ता त्रिपाठी को जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल के रबिन्द्रालय प्रेक्षागृह में शनिवार को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि प्राजक्ता त्रिपाठी गोल्डेन जुबिली की मेधावी छात्रा रहीं और हाल ही में उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) पद पर चयनित हुई है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्या को उनके शैक्षिक व व्यक्तित्व विकास को आकार प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों को बिना थके परिश्रम करने की सलाह दी।
इसी क्रम में एक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार व युवा पीढ़ी को भारतीय संगीत तथा संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से विद्यालय तथा स्पिक मैके संस्थान के संयुक्त संयोजन में ओडिसी नृत्य शैली के अन्तर्गत गोटीपुआ नृत्य विधा की प्रस्तुति की गयी। उड़ीसा से आए पारंगत कलाकारों ने मन्त्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने प्राजक्ता त्रिपाठी को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को उनसे प्रेरित होकर अपने जीवन में भी सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति पर उन्होंने उनकी प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, आदि कलाओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की सलाह दी।