एक क्लिक पर हुई 225 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

एक क्लिक पर हुई 225 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

एक क्लिक पर हुई 225 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती

प्रयागराज, 02 जनवरी । इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन तकनीकी प्रयोग में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। हाईकोर्ट ने नए नियुक्ति हुए अपने 225 न्यायिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती मंगलवार को एक क्लिक पर किया है।

यह उसने अपने नए कार्यालय स्वचालन और स्वचालित जिला आवंटन प्रणाली (ऑफिस ऑटोमेशन एंड ऑटोमेटिक डिस्ट्कि एलोकेशन सिस्टम) के तहत किया है। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति और कंप्युटराइजेशन कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे। दोनों न्यायमूर्तियों ने नई व्यवस्था पर संतुष्टी जताई।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकाल आशीष कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक यह पहली बार हुआ है कि न्यायिक मजिस्ट्रेटों की पोस्टिंग बिना मानवीय हस्तक्षेप के स्वचालित प्रणाली के जरिए की गई है। जिससे कि पक्षपात के आरोप नहीं लग सकेंगे और तैनाती में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहेगी। सूचना के मुताबिक इस सिस्टम को संचालित करने के लिए एक साफ्टवेयर विकसित किया गया है।