6 अप्रैल के बाद आज सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में 3380 संक्रमितों की मौत
देश में दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में सबसे कम 1,20,529 नए मामले और संक्रमण के कुल केस 2,86,94,879 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कोरोना से एक दिन में 3380 लोगों की मौत हुई है ऐसे कुल ये आंकड़ा 3,44082 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन भी 20 लाख से कम रही। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23 वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है।