काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 नवयुवक हुए सेवायोजित, खुशी से चेहरा दमका

काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 नवयुवक हुए सेवायोजित, खुशी से चेहरा दमका

काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 नवयुवक हुए सेवायोजित, खुशी से चेहरा दमका

—दूसरे दिन सर्वाधिक वेतन पर राज तिवारी चयनीत, चार लाख बीस हजार रुपये वार्षिक पैकेज

वाराणसी, 05 जनवरी (हि.स.)। काशी सांसद रोजगार मेला में दूसरे व अन्तिम दिन रविवार को सर्वाधिक वेतन पर सेल्स मैनेजर पद के लिए राज तिवारी का चयन हुआ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी में आयोजित मेला में कुल 15187 पंजीकृत युवा सेवायोजित हुए। मेला में क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 तथा रास्तंत लखनऊ ने 144 अभ्यर्थियों को अपने यहां सेवायोजित कर सर्वाधिक अभ्यर्थियों को रोजगार दिया।

नौकरी पाने के बाद खुशी से दमकते युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से हम युवाओं को सिर्फ नौकरी ही नहीं आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का भाव भी मिल रहा है। मेले में प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए। अफसरों के अनुसार दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेला में कुल 371 कंपनियों के प्रतिनिधि तथा 24722 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुल 15187 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए। दो दिवसीय रोजगार मेला में 15 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया। इसके सापेक्ष 15187 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए। रोजगार मेला में 371 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रही। रोजगार मेला में सर्वाधिक पैकेज देने वाली कंपनी एचडीएफसी बैंक (420000 वार्षिक पैकेज), सौंदर्या ब्यूटी स्टूडियो, वाराणसी (420000 वार्षिक) रही। रोजगार मेला में सर्वाधिक सेलरी पाने वाले अभ्यर्थी मीनल ओझा, डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर (420000 वार्षिक पैकेज), राज तिवारी, सेल्स मैनेजर के पद पर (420000 वार्षिक पैकेज) रहे। मेले के समापन समारोह में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, प्रधानमंत्री संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अरविन्द सिंह, संजय सोनकर, गीता शास्त्री, अशोक यादव, संदीप रघुवंशी, शैलेन्द्र मिश्रा आदि की मौजूदगी रही।