लल्लू जी एंड संस समेत 11 पर 109.85 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लल्लू जी एंड संस समेत 11 पर 109.85 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लल्लू जी एंड संस समेत 11 पर 109.85 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लल्लू जी एंड संस समेत 11 पर 109.85 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
- अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला की तहरीर पर दारागंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- रुपये हासिल करने के लिए मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों के हस्ताक्षरों की कूटरचना कर दस्तावेजों को तैयार किया था
- मेला प्राधिकरण द्वारा कुंभ मेला 15 जनवरी 2019 से चार मार्च 2019 के बीच हुआ था.
- टेंट, टीन व फर्नीचर की आपूर्ति को मेसर्स लल्लू जी एंड संस के ठेकेदार के रूप में उक्त सामानों को किराए पर देने 18 अक्टूबर 2018 को पत्र दिया गया था.
- इसके बाद प्राधिकरण व मेसर्स लल्लू जी एंड संस (एजेंसी) के बीच 16 नवंबर 2018 काे अनुबंध हुआ
- मेसर्स लल्लू जी एंड संस द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिलेखों में दस साझेदार थे. 
- एजेंसी द्वारा 1.96 करोड़ रुपये के बिल 27 फरवरी 2019 से छह जुलाई 2019 के बीच दिए गए
-  इसमें 86.38 करोड़ रुपये के बिल जांच में सही मिले, जबकि अन्य बिलों के संबंध में प्राधिकरण द्वारा आपत्ति लगाते हुए एजेंसी को नोटिस दी गई
-  109.85 करोड़ का अनुचित लाभ लेने व राजकोषीय धन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से यह जाली दस्तावेज तैयार किए गए