प्रयागराज: मेजा में बरी के जंगल में मिला महिला का शव

मायके वालों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज: मेजा में बरी के जंगल में मिला महिला का शव

प्रयागराज, 21 जुलाई । मेजा थाना क्षेत्र स्थित बरी के जंगल में बुधवार दोपहर एक महिला का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत दो दिन पूर्व हुई होगी।



मेजा के सिरसा मिश्रपुर गांव निवासी ऊषा यादव (26) पत्नी जय प्रकाश यादव के दो बच्चे हैं। वह कुछ दिन पहले अपने बच्चों को लेकर मायके करछना गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को जय प्रकाश उसे मोटर साइकिल से लेकर अपने घर आ रहा था। रास्ते में मेजा के बरी जंगल में मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक कर चुपचाप फरार हो गया। बुधवार सुबह जब चरवाहे जंगल में गए तो महिला का शव देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच खबर मिलते ही ऊषा यादव के मायके वाले भी वहां पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके दोनों बच्चे मृतका के मायके में है। मायके वालों का आरोप है कि सोमवार को जय प्रकाश लेकर आया और उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। हालांकि मृतका का शव तीन दिन पुराना है, कोई चोट नहीं दिख रही है। मृत्यु का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मेजा के बरी जंगल में एक महिला का शव पाया गया है। मायके वालों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।