खुदकुशी के लिए मेट्रो स्टेशन पर चढ़ी युवती
पुलिस की सूझबूझ से बची युवती की जान
फरीदाबाद, 25 जुलाई । दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से समय रहते युवती को बचा लिया गया। बाद में पुलिस ने इसकी जानकारी उसके परिजन को दी और उसे उनके सुपुर्द कर दिया। इस पूरे प्रकरण के चलते स्टेशन के आसपास लम्बा जाम लग गया।
यह घटना शनिवार सायं की है, जब थाना मैट्रो फरीदाबाद प्रबंधक को सूचना प्राप्त हुई की एक लडकी सेक्टर 28 मैट्रो स्टेशन प्लेटफार्म नं.-2 पर खुदखुशी की कोशिश कर रही है। बिना किसी विलंब के मेट्रो पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई धन प्रकाश एवं सिपाही सरफराज मौके पर पहुंचे। एसआई धन प्रकाश ने सीआईएसफ एवं मेट्रो कर्मचारियों के साथ लडक़ी का ध्यान बटाए रखा और उससे बात करते रहे। दूसरी तरफ से सिपाही सरफराज छज्जे पर चढक़र लडक़ी के नजदीक पहुंचा और उसको काबू किया। मेट्रो कर्मचारियों की सहायता से लडकी को सुरक्षित बचा लिया गया। लडक़ी से पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और सेक्टर 28 फरीदाबाद मे स्थित एक साईं एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करती है। वह काम के रिजल्ट को लेकर मानसिक तनाव एंव डिप्रेशन मे आ गई थी, जिस कारण उसने यह कदम उठाया था। अब वह ठीक है। लडक़ी को सकुशल उसके परिजन के हवाले कर पुलिस ने काउंसलिंग करते हुए समझाया कि आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है, किसी भी कारण से डिप्रेशन का शिकार हो तो किसी अपने से बात करें।