मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगो की मौत

12 महिलाएं और चालक की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगो की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे 13 लोगो की मौत हो गयी, सड़क हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके का है जहां बस की ऑटो से टक्कर होने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं। 

बता दे की बस ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही थी और ऑटो ग्वालियर के बाहरी इलाके से अंदर की ओर जा रही थी तभी  बस और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी टक्कर इतना जोरदार था की ऑटो पूरी तरह से डैमेज हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी । इस भिंडत में ऑटो रिक्शा में सवार 12 महिलाएं और चालक की मौत हो गई है. हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करती थी. यह सभी अपना काम खत्म करके दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रही थीं, लेकिन एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया और ये सभी एक ही रिक्शा में बैठ गईं. ऑटो रिक्शा जैसे ही आगे बढ़ा तो वो आगे एक बस से टकरा गया. इस हादसें में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई लोगों की जान गई जिससे मैं बहुत दुःखी हूं। प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपए सहायता राशि दी जायेगी।