फिर पटरी पर दौड़ेगी छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
फिर पटरी पर दौड़ेगी छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने पांच जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस रूट के लिए अब एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है, जो चार जुलाई से चलेगी। रेलवे ने छपरा से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को फिर चलाने का ऐलान कर दिया है। सिकंदराबाद से चार जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। छपरा से सिकंदराबाद के बीच छह जुलाई से तीन अगस्त तक इस ट्रेन को चलाया जाएगा।
छपरा से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन पटना, जसीडीह, धनबाद, बोकारो और रांची होकर चलेगी। इस ट्रेन के चलने से बिहार के साथ-साथ झारखंड के बड़े हिस्से के यात्रियों को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक ट्रेन मिल सकेगी। स्पेशल ट्रेन होने की वजह से इसका किराया पहले से चलने वाली नियमित ट्रेनों की तुलना में अधिक चुकाना होगा। सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल (07051) 04, 11, 18 व 25 जुलाई और एक अगस्त को चलेगी, जबकि, छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल (07052) 06, 13, 20 व 27 जुलाई और तीन अगस्त को चलेगी।
रात में 1.40 बजे पहुंचेगी बोकारो
सिकंदराबाद से रात 9:35 पर खुलेगी। दूसरे दिन रात 1:40 पर बोकारो और तड़के 3:50 पर धनबाद पहुंचेगी। सुबह 6:47 पर जसीडीह, दिन के 11:45 पर पटना और दोपहर 3:25 पर छपरा पहुंचेगी। वहीं ये ट्रेन छपरा से रात 11:30 पर खुलेगी।देर रात 2:25 पर पटना, सुबह 7:45 पर धनबाद आएगी। दोपहर 12:15 बोकारो और दूसरे दिन शाम 5:15 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी।
सिकंदराबाद-छपरा रांची की जगह हटिया में रुकेगी
सिकंदराबाद से छपरा जाने वाली ट्रेन रांची में नहीं रुकेगी। रांची के यात्रियों को हटिया में ही उतारना होगा। छपरा से सिकंदराबाद जानेवाली ट्रेन का रांची में ठहराव होगा। धनबाद से रात में गंगा दामोदर एक्सप्रेस के बाद पटना जाने के लिए तड़के साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मिल जाएगी।