प्रधानमंत्री ने भाजपा के जन चौपाल में लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने भाजपा के जन चौपाल में लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 06 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जन चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के साथ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लता दीदी के व्यक्तित्व का विस्तार सिर्फ गानों की संख्या तक सीमित नहीं था। उनके जैसे अनेकों लोग हैं, जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर जिलों के मतदाताओं को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत दुखद खबर आई है। हमारी लता दीदी आज हमें छोड़ कर चली गईं हैं। परमात्मा में विलीन हो गईं।
आगे उन्होंने कहा कि कल ही वसंत पंचमी का पर्व था। मां शारदा की हम आराधना कर रहे थे। जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद छोटे बड़े हर किसी को मिलता था, वो लता दी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं।