खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री

खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री

खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 28 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि आज देश में खेलों के प्रति बच्चों तथा उनके अभिभावकों दोनों में रुचि बढ़ रही है। खेलों के प्रति लगन ही हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनकी आज जयंती भी है।

मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उन्हें शुरुआत में ही याद किया और कहा कि ओलंपिक में देश के बेटे-बेटियों ने अपने प्रदर्शन से खेल में एक बार फिर जान फूंक दी है। मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, वह इन्हें देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। आज माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को आगे आकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है।