कोरोना संक्रमण की 'चेन तोड़ने' की मध्य प्रदेश की पहल
कोरोना के खिलाफ मध्य प्रदेश में जनता खुद जागरूक हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि 14 हजार 700 पंचायतों में जनता कोरोना कर्फ्यू लगा चुकी है और ये संक्रमण की चेन तोड़ने का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा लोग खुद आगे आकर के जनता कोरोना कर्फ्यू लगा रहे हैं। और ऐसा हर गांव करें तो संक्रमण की चैन खुद टूट जाएगी और ये ही कोरोना के खिलाफ बेहतर हथियार है। शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना अब गांव-गांव तक पहुंच गया है। सरकार संक्रमित लोगों के बेहतर इलाज की कोशिश कर रही है बाकी लोगों को संक्रमण की चेन तोड़कर बचाना है।