कोरोना प्रबंधन में 'योगी मॉडल' के साथ विपक्ष
लखनऊ राजभवन में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं ने कोरोना को लेकर सरकार के कदमों की तारीफ की। कांग्रेस नेता सुहेल अंसारी ने कहा कि सरकार ने जैसे पिछली लहर में सफलता पूर्वक कंट्रोल किया था वैसे ही इस बार भी काबू करने में सफलता पाएगी। बीएसपी नेता लालजी वर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए उनका धन्यवाद किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लापरवाही हर स्तर पर होने लगी थी, सबने मान लिया था कि कोरोना समाप्त होने लगा है और वैक्सीन आने के बाद लोग और निश्चिंत हो गए। उत्तर प्रदेश में एक दिन में 15 हजार मामले आए हैं जबकि महाराष्ट्र में यही संख्या 60 हजार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव और सावधानी है। विपक्ष से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना प्रबंधन को लेकर योगी सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं।