बकरीद के अवसर पर बंद रहेगा शेयर बाजार, 22 जुलाई को होगा ट्रेडिंग

बकरीद के अवसर पर बंद रहेगा शेयर बाजार, 22 जुलाई को होगा ट्रेडिंग

बकरीद के अवसर पर बंद रहेगा शेयर बाजार, 22 जुलाई को होगा ट्रेडिंग

21 जुलाई (हि.स.)। बकरीद के अवसर पर इक्विटी, करेंसी और डेरिवेटिव बाजार बुधवार, 21 जुलाई को बंद रहेंगे। दरअसल दलाल स्ट्रीट और देशभर में बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इसलिए शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार नहीं होगा।

हालांकि, कमोडिटी बाजार मॉर्निंग सेशन में बंद रहेगा, लेकिन इवनिंग सेशन में कमोडिटी मार्केट में कामकाज होगा। लेकिन, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ट्रेडिंग के लिए 22 जुलाई गुरुवार को खुलेंगे।



उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और सेंसेक्स 355 अंक लुढ़क गया। बीएसई का सेंसेक्स 354.89 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,198.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 120.30 अंक यानी 0.76 फीसदी लुढ़कर 15,632.10 अंक पर बंद हुआ।