सोशल मीडिया के अति प्रयोग से अवसाद का शिकार हो रहे युवा : विनय सहस्त्रबुद्धे

सोशल मीडिया के अति प्रयोग से अवसाद का शिकार हो रहे युवा : विनय सहस्त्रबुद्धे

महाकुम्भनगर,06 फरवरी (हि.स.)। दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार द्वारा गुरूवार को कुंभ नगरी, प्रयागराज में "सोशल मीडिया पर निजता और सुरक्षा – युवाओं के परिप्रेक्ष्य में" विषय पर एक प्रभावशाली व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत में सोशल मीडिया के प्रभाव, निजता और सुरक्षा को लेकर युवाओं में जागरूकता फैलाना था।

संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख, सुशासन, नीति व शोध विभाग विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है, उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है। इसके अति प्रयोग से युवा मानसिक तनाव और अवसाद का शिकार हो रहे हैं। हमें सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ करना चाहिए, ताकि इसका प्रभाव भविष्य में लाभकारी हो।

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय मंत्री संतोष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया न केवल विचारों को प्रभावित करता है बल्कि यह हमारे डिजिटल पदचिह्न भी छोड़ता है। यह आत्मसम्मान बढ़ा सकता है, लेकिन गलत उपयोग आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम ने किया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह व्याख्यान सोशल मीडिया की सुरक्षा और निजता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।