कोविड के खिलाफ योगी सरकार का अभियान जारी
टीम-09 को टीकाकरण में तेजी लाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
लखनऊ, 01 अप्रैल। कोविड के खिलाफ उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार अभियान अब भी जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने शुक्रवार को टीम-09 की बैठक करते हुए कहा कि 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। 30 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज लगाने और 10 करोड़ 81 लाख से अधिक सैम्पल की जांच करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है। 83 फीसदी से अधिक पात्र वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93.20 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। 24 लाख पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में से 10 लाख से ज्यादा बच्चों को टीकाकवर मिल चुका है। इसे सतत जारी रखा जाए। 12-14 आयु वर्ग का टीकाकरण तेज किया जाए।
उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटों में एक लाख 20 हजार 835 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें मात्र 50 नये कोरोना पॉजिविट पाए गए। इसी अवधि में 20 लोग इलाज के बाद कोरोना मुक्त भी हुए।। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की हार तय है। सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर संचालित रखा जाए। ताकि किसी भी जरूरत पर लोग सीधा संपर्क कर सकें।