जार्जटाउन व तेलियरगंज में फर्जी मतदान करते पकड़ी गयी महिलाएं
जार्जटाउन व तेलियरगंज में फर्जी मतदान करते पकड़ी गयी महिलाएं
प्रयागराज, 04 मई । प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान के दौरान तीन बजे तक नगर निगम का मतदान 23 प्रतिशत तथा नगर पंचायत का 39.23 प्रतिशत रहा। जबकि फर्जी वोटिंग करने आए लोग भी पकड़े गये हैं। वहीं, कई लोगों का वोटर लिस्ट से नाम गायब रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह ही करेली स्थित लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर मतदान केन्द्र पर तीन महिलाएं फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ी गई थी। इसके बाद तेलियरगंज के मसूरियादीन इंटर कालेज में फर्जी मतदान करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। इसी प्रकार थाना जार्ज टाउन अंतर्गत जगत तारन मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन युवक पुलिस हिरासत में लिए गये। सभी लोगों से पूछताछ के लिए रखा गया है।
बता दें कि, प्रयागराज में महापौर के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 100 वार्डों के लिए 909 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। शहर में कुल मतदाता 15 लाख 70 हजार 771 मतदाता हैं। लेकिन कई स्थानों पर लोग अपना वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से परेशान भी रहे और चुपचाप वहां से वापस हो लिए। कई लोग सरकारी तंत्र को कोसते हुए दिखाई दिये कि जब वोटर लिस्ट से नाम ही गायब है तो क्या किया जाये।