प्रयागराज : नगर निगम में 31.59 एवं नगर पंचायत में 58.08 प्रतिशत मतदान

सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित, मतगणना 13 मई को होगी

प्रयागराज : नगर निगम में 31.59 एवं नगर पंचायत में 58.08 प्रतिशत मतदान

प्रयागराज, 04 मई । प्रयागराज के निकाय चुनाव में सायं छह बजे तक नगर निगम में मात्र 31.59 प्रतिशत एवं नगर पंचायत में कुल 58.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महापौर के लिए कुल 21 उम्मीदवारों एवं 100 वार्डों के लिए 909 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। अब इनके भाग्य का फैसला 13 मई को होगा।

शहर में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 70 हजार 771 हैं। जिसमें पुरूष 2,85,961 एवं महिला 2,08,510 महिला यानी कुल 4,94,471 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार नगर पंचायत के चुनाव में 58.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सिरसा में 6724 मतदाता (63.96 प्रतिशत), हण्डिया में 12,514 मतदाता (59.99), भारतगंज में 10037 मतदाता (57.19), कोरांव में 8608 मतदाता (68.29), शंकरगढ़ में 8445 मतदाता (55.85), लालगोपालगंज में 16,391 मतदाता (55.25) मऊआइमा में 9248 मतदाता (56.96) एवं फूलपुर में 12,788 मतदाता (54.69) प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मुण्डेरा मण्डी में चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिये बनाए गए रिसीविंग काउन्टर व स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक आरओ रिसीविंग काउन्टर पर जाकर ईवीएम मशीन को रिसीव करने वाले लोगों को पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा की जांच के उपरांत ही स्ट्रॉन्ग रूम में अंकित वार्ड संख्या के अनुसार ही रखने के लिए निर्देशित किया।