प्रयागराज में महिला की हत्या मामलें में पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

प्रयागराज में महिला की हत्या मामलें में पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

प्रयागराज में महिला की हत्या मामलें में पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

प्रयागराज, 29 जुलाई । खीरी थाना क्षेत्र स्थित चौनपुरवा लालतारा गांव में बुधवार देर रात एक महिला की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बिहार की मूल निवासी कुसुम (33) पत्नी रमेश चौहान अपने परिवार के साथ कई वर्ष से यहां आकर खीरी थाना क्षेत्र के चौनपुरा लालतारा गांव में परिवार के साथ रहती थी। उसका पति चेन्नई में रहकर प्राइवेट काम करता था। कुसुम दो बेटे और एक बेटी के साथ घर पर रहती थी और घर से लगभग एक किलोमीटर दूर परचून एवं सिलाई कढ़ाई की दुकान खोली थी।

बुधवार की रात उसके घर में अज्ञात अपराधी पहुंचे और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसके बेटे ने हत्यारों को देख लिया। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतिका के परिजनों की तहरीर पर विशाल कोल एवं आलोक शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर ली है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि उसकी दुकान पर व्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से हुए विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इस दौरान कुसुम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि पुलिस अभी विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।


अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला की धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अतिशीघ्र पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।