'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' प्रतियोगिता में विजयी छात्र हुए सम्मानित
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने विजेता छात्रों को किया सम्मानित
प्रयागराज, 29 अक्टूबर। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ’’भ्रष्टाचार मुक्त भारत’’ पर आयोजित कला एवं निबन्ध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी छात्रों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया था, जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने अपनी मेधा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए निबन्ध एवं कला के माध्यम से उक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । मूल्यांकन के पश्चात् प्रत्येक वर्ग के विजेता छात्रों को सम्मानित करने हेतु आज विद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जूनियर से कला एवं निबन्ध प्रतियोगिता में 6-6 बच्चों तथा सीनियर से कला एवं निबन्ध में 6-6 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अकील अहमद सिद्दीकी (सहायक आयुक्त), वी.आर पटेल (प्रर्वतन अधिकारी) एवं संजय सैनी (अनुभाग अधिकारी) सहित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनेक लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए अकील अहमद ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अन्त में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सन्तोष पाण्डेय ने किया।