नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

प्रयागराज, 29 अक्टूबर। भारतीय विमाननपत्तन प्राधिकरण के नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज, बमरौली में 15 अक्टूबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह शुक्रवार को कालेज के प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टी.बी. सप्रू अस्पताल की सीएमएस डॉ. किरण मलिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बिना स्वच्छता के स्वास्थ्य नहीं हो सकता। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाया और बताया कि स्वच्छता अपनाते हुए बीमारी से कैसे बचा जा सकता है? उन्होंने नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज द्वारा लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि बेली अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि रही, जिससे अस्पताल को 69 प्वॉइंट मिले।

कार्यपालक निदेशक, भारतीय विमाननपत्तन प्राधिकरण अतुल दीक्षित ने कचरा फैलाने तथा अपना कचरा दूसरे से उठवाने की आदत बदलने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि यदि सभी अपनी आदतों में सुधार करने लगें तो धीरे-धीरे स्वच्छता हमारे डीएनए में आ जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्वच्छता मैगजीन (4जी चतुर्थ संस्करण) का अनावरण रिमोट कंट्रोल से किया।

समारोह के दौरान स्वच्छता सम्बन्धित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल श्रीमती सुमन भुटानी, संयुक्त महाप्रबंधक (संचार), श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, अध्यक्षा कल्याणमयी द्वारा आकर्ष सिंह को प्रथम, अर्पित शुक्ला को द्वितीय, पावनी श्रीवास्तव को तृतीय तथा आरव सिंह चौहान को चतुर्थ पुरस्कारों की घोषणा की। इस अवसर पर स्वच्छता संबन्धित पोस्टर प्रतियोगिता में क्राइस्ट ज्योति स्कूल के विद्यार्थियों में प्रथम पुरस्कार ऋषभ प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार श्रेयांस एवं तृतीय पुरस्कार आकांक्षा को दिया गया।

घर से निकले कचरे या वेस्ट का उपयोग करते हुए क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जो कर्मचारियों, प्रशिक्षणार्थियों एवं परिवार सदस्यों हेतु थी। उसका पुरस्कार वितरण भी हुआ तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।


लाइब्रेरी इंचार्ज मयूर टण्डन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष ने एवं समापन नोडल अधिकारी मुकेश उपाध्याय ने धन्यवाद देकर किया।