पश्चिम रेलवे की विशेष ट्रेनों की और सात जोड़ी विस्‍तारित, कल से शुरू होगी बुकिंग

पश्चिम रेलवे की विशेष ट्रेनों की और सात जोड़ी विस्‍तारित, कल से शुरू होगी बुकिंग

पश्चिम रेलवे की विशेष ट्रेनों की और सात जोड़ी विस्‍तारित, कल से शुरू होगी बुकिंग

30 जून,। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों की और 7 जोड़ी को विस्‍तारित किया जा रहा है। उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराए पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या 02989 दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 1 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
2. ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर स्पेशल त्‍योहार विशेष, जिसे 2 जुलाई, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 2 अक्टूबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
3. ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 29 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
4. ट्रेन संख्या 02490 दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
5. ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 29 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 1 अक्टूबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
6. ट्रेन संख्या 02990 अजमेर-दादर त्रि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
7. ट्रेन संख्या 09708 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस त्‍योहार विशेष, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
8. ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 28 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
9. ट्रेन संख्या 02489 बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 29 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
10. ट्रेन संख्या 04817 भगत की कोठी-दादर द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, जिसे 28 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
11. ट्रेन संख्या 02939 पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, वाया वसई रोड, जिसे 30 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 29 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
12. ट्रेन संख्या 02940 जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, वाया वसई रोड, जिसे 29 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 28 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
13. ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर सिटी - न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक त्‍योहार विशेष, वाया चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) जिसे 26 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 25 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
14. ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी वीकली त्‍योहार विशेष, वाया चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) जिसे 28 जून, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, अब 27 सितंबर, 2021 तक विस्‍तारित की गई है।
ट्रेन नंबर 02989, 09707, 02474, 02490 एवं 04818 की बुकिंग 1 जुलाई, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी के पालन का अनुरोध किया है।