वाराणसी: गंगा में नाव पलटने से तीन लड़कियां डूबी, तलाश में गोताखोर जुटे

मिर्जापुर में आयोजित भंडारे से भाग लेकर घर लौट रही थी

वाराणसी: गंगा में नाव पलटने से तीन लड़कियां डूबी, तलाश में गोताखोर जुटे

वाराणसी, 19 दिसम्बर । चितईपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर गंगा नदी में रविवार की शाम अचानक नाव पलटने से तीन लड़कियां डूब गई। हादसे की जानकारी पाते ही लड़कियों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तत्काल मौकेे पर एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलवाकर लड़कियों की तलाश शुरू कराई। सूचना पर अफसर भी वहां पहुंच गये। हादसे में नाव सवार एक अन्य महिला को बचा लिया गया।

चितईपुर टिकरी गांव के नखड़ू नाम के व्यक्ति की पत्नी अपनी बेटी आकांक्षा,पड़ोसी मूसे की दो लड़कियां गुड़िया और महिमा के साथ नाव से गंगा उस पार मिर्जापुर जिले के सुरवा बाबा के भंडारे से लौट रही थी। नाव जैसे ही चितईपुर के सीमा में पहुंची अचानक पलट गई। छात्राओं और महिलाओं की चीख पुकार पर मल्लाह समुदाय के लोग जब तक वहां पहुंचते तीनों लड़कियां डूब गई। वहीं, महिला को बचा लिया गया। लड़कियों के परिजनों ने बताया कि नाव चलाने वाला किशोरवय गोलू मांझी चला रहा था। आकांक्षा बीए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कर रही है। गुड़िया 10वीं और महिमा कक्षा 3 में पढ़ती है। सूचना के बाद एनडीआरएफ टीम के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार, चितईपुर थानाध्यक्ष्ज्ञ मिर्जा रिजवान बेग मौके पर छात्राओं की तलाश करवा रहे हैं।