विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला
बंगलादेश में हिन्दुओं पर जिहादी हमले का विरोध, सरकार से कार्यवाही की मांग
वाराणसी, 20 अक्टूबर । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे जिहादी हमले के खिलाफ बुधवार को यहां विश्व हिन्दू परिषद् काशी महानगर (काशी प्रान्त) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन के बाद इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।
गोदौलिया चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हिन्दू धर्मस्थलों, पूजा पंडालों को तहस-नहस करने के पश्चात हिन्दू परिवारों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं। अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों से हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल और इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी। हिंदुओं को मारा पीटा गया। माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी है। इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया कि बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने के लिए दबाव बनाए। जरूरत पड़े तो आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक भी करें। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अफसर को सौंपा।