'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की होगी सुविधा

'वन नेशन वन राशनकार्ड' योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की होगी सुविधा

लखनऊ, 18 मई । प्रदेश स्तर पर अन्तर जनपदीय राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी संचालित किये जाने के उपरान्त भारत सरकार की ‘वन नेशन वन राशनकार्ड’ योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू है। इसके तहत अब तक लगभग 42,049 राशन कार्डधारकों द्वारा उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश के 10,27,384 कार्डधारकों द्वारा अन्य राज्यों से अपना खाद्यान्न प्राप्त किया गया है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगस्त 2019 से अप्रैल 2022 तक लगभग 2,77,86,580 कार्डधारकों द्वारा जनपद के भीतर अन्य दुकानों से तथा जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक 32,00,809 कार्डधारकों द्वारा एक जनपद से दूसरे जनपद में पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया गया।



इस सुविधा से समाज के उन गरीब मजदूर वर्ग को लाभ हो रहा है, जो आजीविका की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलायमान रहते हैं। साथ ही राशनकार्ड लाभार्थी और उचित दर विक्रेता के मध्य व्यक्तिगत असंतुष्टि की स्थिति में लाभार्थी द्वारा पोर्टेबिलिटी सुविधा से खाद्यान्न प्राप्त किया जा सकता है।