यूपी बोर्ड परीक्षा : दोनों पालियों में ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा : दोनों पालियों में ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
लखनऊ, 06 अप्रैल । यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कम्प्यूटर, कृषि, वनष्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। इन परीक्षाओं में प्रथम पाली में 2,54,650 अनुपस्थित थे, जबकि दूसरी पाली में 3474 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 2,58,124 अनुपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा परीषद के सचिव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 2,69,128 थी। उसमें 24,36,628 विद्यार्थी उपस्थित थे। वहीं 2,54,650 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 58,800 थी। उसमें से 55,328 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं 3474 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। दोनों पालियों को मिलाकर कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 2,75,0078 रही। उसमें उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 24,91,954 रही। वहीं 2,58,124 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 26 विद्यार्थी पकड़े गये। इसमें हाईस्कूल में 22 बालक व दो बालिका तथा इंटरमीडिएट में दो बालक नकल करते हुए पकड़े गये। अब तक प्रदेश में 101 नकलची पकड़े जा चुके हैं।