मेरठ : दहेज में बुलेट नहीं देने पर फोन पर दिया तीन तलाक

मेरठ : दहेज में बुलेट नहीं देने पर फोन पर दिया तीन तलाक

मेरठ : दहेज में बुलेट नहीं देने पर फोन पर दिया तीन तलाक

मेरठ, 28 सितम्बर । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दहेज में बुलेट नहीं देने पर पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी निवासी नूरजहां की शादी 06 माह पहले जाकिर कालोनी निवासी शमशाद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिए दहेज के लिए नूरजहां को प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने नूरजहां पर दहेज में अपने मायके से बुलेट लाने का दबाव बनाया। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। ससुरालीजन लगातार नूरजहां का उत्पीड़न कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर नूरजहां 15 दिन पहले अपने मायके आ गई। इसी बीच शमशाद ने फोन पर विवाहित को तीन तलाक दे दिया।

पीड़िता ने लिसाड़ी गेट थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूर होकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सीओ एसएसपी कार्यालय ऑफिस रुपाली राय ने लिसाड़ी गेट पुलिस को मुकदमा दर्ज करके आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।