यूएनएचआरसी का दावा- युद्ध में आम यूक्रेनी गवां रहे अपनी जान, अबतक 406 की मौत
यूएनएचआरसी का दावा- युद्ध में आम यूक्रेनी गवां रहे अपनी जान, अबतक 406 की मौत
वाशिंगटन, 08 मार्च । यूक्रेन पर रूस के हमले में आम यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो रही है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने सोमवार को कहा कि अब तक 406 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि रविवार की मध्यरात्रि तक 801 लोगों के घायल होने की भी पुष्टि हुई है। कार्यालय ने कहा कि विशेष रूप से सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में हताहतों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक हो सकती है।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12 वां दिन है। तकरीबन दो सप्ताह के बाद भी यूक्रेन के सैनिक रूस की ताकतवर फौज के आगे डटे हुए हैं। हालांकि यूक्रेन पश्चिमी देशों से अभी भी मदद की उम्मीद कर रहा है। इस बीच रूस ने यूक्रेन में अपनी सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए चार शर्तें रखी हैं। जिसमें सैन्य कार्रवाई बंद करने, तटस्थ बने रहने के लिए संविधान में बदलाव, क्रीमिया को रूसी क्षेत्र के रूप में मान्यता देने और डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देना शामिल है।